Monday, December 22, 2008

सांई राम!!!

तेरी इच्छा मर्जी पर,
निर्भर है हर बात~
चाहे तूं रोशन कर दे,
दुख की काली रात~~

इसलिए मै द्वार तुम्हारे,
आयी हूँ नत्मस्तक होकर~
हुई तिरस्कृत इस दुनिया में,
और खायी हमने ठोकर~~

शिरडी सांई पर भरोसा है,
बस उसका एक सहारा~
"द्वारकामाई" एक सांई से,
होगा कल्याण हमारा~~

मेरी विनती सुनो प्रार्थना,
शिर्डीश्वर भगवान~
कौन बङा भला आपसे,
तुझसे कौन् महान~~

कर दो रोशन मेरा जीवन,
भर दो दामन में खुशियाँ~
ऐसा कोई चमत्कार दिखाओ,
आश्चर्य-चकित हो सारी दुनिया~~

जय सांई राम!!!
सांई राम!!!

मेरा हर एक आँसू सांई तुझे ही पुकारे है ,
मेरी पहुँच तुझ तक सिर्फ आँसुओं के सहारे है,
जब आप की याद सांई सही जाए
आप को सामने पा कर दिल मेरा घबराए है ,
तब ज़ुबा, हाथ , पांव सब बेबस होते है ,
इन्ही का काम सांई आँसू कर देते है,
ये आप तक तो नहीं पहुँते पर फिर भी ,
इस तङप को कुछ शांत कर देते है ,
जब तक ये बहते है सांई आँखे बंद रहती है ,
बंद आँखे ही सांई मुझे आप से मिलाती है ,
बह बह कर सांई जब ये थक जाते है ,
कुछ समय सांस लेने खुद ही रूक जाते है ,
पर आप की याद कभी नहीं थकती है,
बिना रूके सदा मेरी सांसों के साथ ही चलती है ,
मुझे मंज़ूर है ये सौदा आप यूँ ही याद आते रहिए,
आँसूओं के सहारे ही सही मेरे नैनों में समाते रहिए~~~


जय सांई राम!!!

Sunday, December 7, 2008

ॐ सांई राम~~~

अकारण कृपा करने वाले,
परम कृपालू,परमेश्वर प्यारे~

तेरी कृपा का क्या कहूँ,
तेरा दिया सब कुछ पाया है~

तेरा दिया पहना,
तेरा ही दिया खाया है~

तेरी कृपा का क्या कहना,
चीटीं से भी घर बनवाया है~

सारे जग को पाल रहा तूँ,
कैसी तेरी माया है~

दुःख-सुख सब बंटे बराबर,
कैसा हिसाब बनाया है~

कहाँ छिपा तूँ सब कुछ देखे,
ये कैसा जाल बिछाया है~

तूँ तो बैठा कृपा बरसाए,
हर पल उसको पाया है~

ये धरती,फूल,पशु या हम,
हर कण में तूँ ही समाया है~~


जय सांई राम~~~

Thursday, December 4, 2008

सांई राम~~~

क्या करूं कैसे संभालू
ये मन संभले संभलता है,
जितना चांहू बस में करना
उतना उङता जाता है,
जितना चांहू बाँध के रखना
उतने पर फैलाता है,
छोटा कितना है ये मन
पर जाने कितने पंख फैलाए हैं,
इस मन का पेट कभी भरता
रोज़ नई ख्वाइश रखता है,
जब मैं चैन से बैठना चाहूं
यही मुझे तंग करता है,
मेरा मन तो चाहे कि मन ही हो
बस फिर कोई झंझट ही हो,
हे सांई यह कृपा कर दो
इस मन को बस में कर दो
इसके पंख काट डालो या फिर मुझे तुम अपना लो~~~


जय सांई राम
OM SRI SAI NATHAYA NAMAH. Dear Visitor, Please Join our Forum and be a part of Sai Family to share your experiences & Sai Leelas with the whole world. JAI SAI RAM

Visit Our Spiritual Forum & Join the Ever growing Sai Family !
http://www.sai-ka-aangan.org/

Member of Sai Web Directory

Sai Wallpapers
Powered by WebRing.