Monday, August 16, 2010

कुछ हटकर, अलग से ख्याल~~~~~~

ॐ साईं राम!!!
झूठी दुनिया झूठे लोग , झूठे नाते दिल के रोग~
जो बच सके तो बच जा , इन जंजालो से कट जा~
कर शुक्र जो कोई अपना मिले , हाले दिल जो कोई हर पल सुने~
होगी खुशकिस्मती जो,सच्चा साथी कोई तुझे मिले~
हाथ थामे हर पल जो तेरे साथ जो चले~~~
जय सांई राम!!!

कुछ हटकर, अलग से ख्याल~~~~~~

ॐ साईं राम!!!


इक छोटा सा लम्हा है~
जो ख़त्म नहीं होता~
मैं लाख जलाती हूँ ~
जो भस्म नहीं होता~~
जो भूल की है मैंने ~
मेरे दिल मैं समाई है~
अब पाप का रूप लेकर~
मेरे सामने आई है~
अब लाख बहाऊं आंसू~
ये ख़त्म नहीं होता~
अब भूल बनी हैं पाप~
भुगतने से कौन रोके मुझे~~


जय साईं राम!!!

कुछ हटकर, अलग से ख्याल~~~~~~

ॐ साईं राम!!!
बाजार से गुज़री हूँ ,
कोई खरीददार नहीं हूँ~ उदास हूँ जरुर , पर लाचार नहीं हूँ ~ दुनिया ने सोचा बेचारी ताना जी~~~~~~
अजी छोड़ो यारों - इतनी भी बेजार नहीं हूँ~~~ रोई हूँ खूब छम छम मैं , पर हँसने से भी दर-किनार नहीं हूँ~
बाबा मेरे भी है बैठे, मैं भी यहाँ कोई अनाथ नहीं हूँ~ मांगती हूँ हर पल उसी से क्षमा , मैं भी कोई इतनी बड़ी गुनहगार नहीं हूँ~ गुनहगार हो भी जाऊं तो क्या ?? क्या मैं उनकी कृपा की हकदार नहीं हूँ .............
जय साईं राम!!!

कुछ हटकर, अलग से ख्याल~~~~~~

ॐ साईं राम!!!


पल पल खैर मनाते थे जिनकी ,
हर पल दुवाएं कर कर थक गए हम ,
वो समझते रहे मेरी हर दुआ को बददुआ ,
ये सूना तो गश खा कर गिर गए हम ,
रो रो कर समझाते रहे उन्हें ,
पर बस रो रो कर ही रह गए हम ,
यहाँ फेर था सारा समझ का यारों ,
जिन्हें हम समझते थे दिलों जान अपनी ,
उन्ही के लिए सब से बड़े गैर थे हम........
जय साईं राम!!!
OM SRI SAI NATHAYA NAMAH. Dear Visitor, Please Join our Forum and be a part of Sai Family to share your experiences & Sai Leelas with the whole world. JAI SAI RAM

Visit Our Spiritual Forum & Join the Ever growing Sai Family !
http://www.sai-ka-aangan.org/

Member of Sai Web Directory

Sai Wallpapers
Powered by WebRing.