Monday, August 16, 2010

कुछ हटकर, अलग से ख्याल~~~~~~

ॐ साईं राम!!!


पल पल खैर मनाते थे जिनकी ,
हर पल दुवाएं कर कर थक गए हम ,
वो समझते रहे मेरी हर दुआ को बददुआ ,
ये सूना तो गश खा कर गिर गए हम ,
रो रो कर समझाते रहे उन्हें ,
पर बस रो रो कर ही रह गए हम ,
यहाँ फेर था सारा समझ का यारों ,
जिन्हें हम समझते थे दिलों जान अपनी ,
उन्ही के लिए सब से बड़े गैर थे हम........
जय साईं राम!!!
OM SRI SAI NATHAYA NAMAH. Dear Visitor, Please Join our Forum and be a part of Sai Family to share your experiences & Sai Leelas with the whole world. JAI SAI RAM

Visit Our Spiritual Forum & Join the Ever growing Sai Family !
http://www.sai-ka-aangan.org/

Member of Sai Web Directory

Sai Wallpapers
Powered by WebRing.