Friday, August 26, 2011

ॐ सांई राम!!!


रोज़ सवेरे उठ कर बस करूँ में एक ही अरदास ~
हे मेरे साईं~
हे मेरे बाबा~
दिन चडा है मेरे हाथों से~
मेरे ह्रदय से~
मेरे रसना से~
मेरी आँखों से~
किसी का बुरा न हो~~

मेरे साईं मेरे बाबा~~~~

साईं के चरणों का कर लो ध्यान~
सहज ही यहाँ मिल जाए स्थान~
वो अपना ज्ञान लुटाते है~
हमें भव से पार लगाते है~~

मेरे साईं तेरी कृपा हो~
मेरे सतगुरु तेरी कृपा हो~

जय साईं राम!!!
ॐ सांई राम!!!

फूल भरे है दामन दामन~
लेकिन वीरान गुलशन गुलशन~
अक्ल की बातें करने वाले~
क्या समझेगे दिल की धड़कन~
कौन किसी के दुःख का साथी~
आपने आसू अपना दामन~
सांई,तेरा दामन छोडू कैसे~
मेरी दुनिया तो बस तेरा दामन~~~


जय सांई राम!!!
ॐ साईं राम!!!

अपने साईं नूं कोई समझ न पाया~
लीला उस दी अपरम्पार~
फूल वी उगाए ते कंडे वी लगाए~
पतझड़, सावन, सर्दी, गर्मी , नाल बनाई बसंत-बहार~
सुख-दुख है सब उस ने बनाए~
कारन-करावन वाला ओ आप~
मेरा साईं कहंदा है गुस्सा त्यागो~
नफरत छड दो ,करो सब न नूं रज रज प्यार~
साईं दी कहानियाँ नूं पड़ के समझो~समझ समझ के हो जाओ तैयार ~
हुन प्रेम -प्यार नूं मन विच वसाओ~
गुस्सा -नफरत , लालच- लोभ, अंदरों कड के मारों बाहर~~

जय साईं राम!!!
OM SRI SAI NATHAYA NAMAH. Dear Visitor, Please Join our Forum and be a part of Sai Family to share your experiences & Sai Leelas with the whole world. JAI SAI RAM

Visit Our Spiritual Forum & Join the Ever growing Sai Family !
http://www.sai-ka-aangan.org/

Member of Sai Web Directory

Sai Wallpapers
Powered by WebRing.