ॐ सांई राम!!!
रोज़ सवेरे उठ कर बस करूँ में एक ही अरदास ~
हे मेरे साईं~
हे मेरे बाबा~
दिन चडा है मेरे हाथों से~
मेरे ह्रदय से~
मेरे रसना से~
मेरी आँखों से~
किसी का बुरा न हो~~
मेरे साईं मेरे बाबा~~~~
साईं के चरणों का कर लो ध्यान~
सहज ही यहाँ मिल जाए स्थान~
वो अपना ज्ञान लुटाते है~
हमें भव से पार लगाते है~~
मेरे साईं तेरी कृपा हो~
मेरे सतगुरु तेरी कृपा हो~
जय साईं राम!!!
रोज़ सवेरे उठ कर बस करूँ में एक ही अरदास ~
हे मेरे साईं~
हे मेरे बाबा~
दिन चडा है मेरे हाथों से~
मेरे ह्रदय से~
मेरे रसना से~
मेरी आँखों से~
किसी का बुरा न हो~~
मेरे साईं मेरे बाबा~~~~
साईं के चरणों का कर लो ध्यान~
सहज ही यहाँ मिल जाए स्थान~
वो अपना ज्ञान लुटाते है~
हमें भव से पार लगाते है~~
मेरे साईं तेरी कृपा हो~
मेरे सतगुरु तेरी कृपा हो~
जय साईं राम!!!