Wednesday, July 14, 2010

कुछ हटकर, अलग से ख्याल~~~

SHIRDI SAI BABA POEMS~~


कुछ हटकर, अलग से ख्याल !!


ॐ साईं राम!!!

कौन हमारे कौन तुम्हारे ?
सब तरफ है कूर पसारे,
ये उसने कहा ये इसने कहा,
अरे नहीं ये है हमारे सुनाने की खता,
ये इसने किया ये उसने किया ,
अरे क्या किसी से करे गिला ,
सबको मिलना अपना किया,
ऐ दिल खुद को न जला ,
जीते जी के सभी पसारे ,
ये हमारे ये तुम्हारे ,
क्यों तड़प तड़प कर मर रहा प्यारे ,
ऐ दिल छोड़ हमारे तुम्हारे !!!

जय साईं राम!!!
flower
OM SRI SAI NATHAYA NAMAH. Dear Visitor, Please Join our Forum and be a part of Sai Family to share your experiences & Sai Leelas with the whole world. JAI SAI RAM

Visit Our Spiritual Forum & Join the Ever growing Sai Family !
http://www.sai-ka-aangan.org/

Member of Sai Web Directory

Sai Wallpapers
Powered by WebRing.