Om Sai Ram!!!
मेरी प्यारी बेटी तेजल,
बाबा का आशीर्वाद,
माँ का बहुत सारा प्यार~~~
भाई का प्यार , मेरे घर की आन--मेरी बेटी तेजल~~
माँ की ममता , मेरी ही परछाई ---मेरी बेटी तेजल~~
पिता की कली, लाड प्यार से पली --- मेरी बेटी तेजल~~
बाबा के चहरे जैसा तेज हो तुममें--- मेरी बेटी तेजल~~~
कृतियाँ हों तेरी अनमोल---मेरी बेटी तेजल~~~
आँखों में हो सुंदर सपने---मेरी बेटी तेजल~~~
और होठों पर मीठे बोल ---मेरी बेटी तेजल~~
रचना ऐसा कुछ, करना ऐसा कुछ---मेरी बेटी तेजल~~~
जो हो सब से बहुमूल्य ---मेरी बेटी तेजल~~~
बन जाना तुम, इस सृष्टि की--मेरी बेटी तेजल~~
तेज से भरी कृति अमूल्य---मेरी बेटी तेजल~~~~~
Jai Sai Ram!!!
मेरी प्यारी बेटी तेजल,
बाबा का आशीर्वाद,
माँ का बहुत सारा प्यार~~~
भाई का प्यार , मेरे घर की आन--मेरी बेटी तेजल~~
माँ की ममता , मेरी ही परछाई ---मेरी बेटी तेजल~~
पिता की कली, लाड प्यार से पली --- मेरी बेटी तेजल~~
बाबा के चहरे जैसा तेज हो तुममें--- मेरी बेटी तेजल~~~
कृतियाँ हों तेरी अनमोल---मेरी बेटी तेजल~~~
आँखों में हो सुंदर सपने---मेरी बेटी तेजल~~~
और होठों पर मीठे बोल ---मेरी बेटी तेजल~~
रचना ऐसा कुछ, करना ऐसा कुछ---मेरी बेटी तेजल~~~
जो हो सब से बहुमूल्य ---मेरी बेटी तेजल~~~
बन जाना तुम, इस सृष्टि की--मेरी बेटी तेजल~~
तेज से भरी कृति अमूल्य---मेरी बेटी तेजल~~~~~
Jai Sai Ram!!!