Saturday, January 24, 2009

ॐ सांई राम!!!

आप पास रहते हो मेरे,
या दूर हो मुझसे,
पर क्या फर्क पङता है,
सांई , आप दिल में मेरे हर दम है,
जब से देखा है आप को सांई,
आँखों में मेरी सुरूर सा रहता है ।
कोई भाता नहीं मुझको,
यूँ लगता सब झूठा नाता है ।
तेरी सच्चाई के आगे सांई,
बाकी सब झूठ नज़र आता है ।
आप पास नहीं हो मेरे फिर भी,
हर पल क्यों इतना प्यार आता है~~~


जय सांई राम!!!
OM SRI SAI NATHAYA NAMAH. Dear Visitor, Please Join our Forum and be a part of Sai Family to share your experiences & Sai Leelas with the whole world. JAI SAI RAM

Visit Our Spiritual Forum & Join the Ever growing Sai Family !
http://www.sai-ka-aangan.org/

Member of Sai Web Directory

Sai Wallpapers
Powered by WebRing.