ॐ सांई राम~~~
दुख सुना कर देख लिया,अब ज़रा तू सुन कर के देख,
रो रो कर तो देख लिया,अब ज़रा मुस्करा कर के देख,
चिल्ला चिल्ला कर के देख लिया,अब ज़रा चुप रह कर के देख,
सब कुछ कर के देख लिया,अब ये भी तूं कर के देख,
अगर तूं ऐसा कर जाए तो,उसकी कृपा का नज़ारा देख,
दुख बांट के दूसरों का,कुछ तो खुशी दे कर के देख,
दुखी चेहरे की खुशी का मज़ा,इक बार ज़रा तू चख कर के देख!!!
जय सांई राम~~~