Om Sai Ram!!!
बाबा...... कृपा करो सांई.....
बिन तेरे चैन मिलता नहीं है , फूल आशा का खिलता नहीं है ,
तेरी मर्ज़ी बिना इस ज़हा में सांई ,एक पत्ता भी तो हिलता नहीं है ,
तेरे ही बस में ही अंधेरें उजाले ,तू ही तो है हमें राह दिखाने वाले...
कितनी भी ये दुनिया हसीं हो ,सांई के दर की बात निराली ,
जीने को तो सब जीते है ,
पर...
सांई के संग की बात निराली...
~~~प्रीत लगी तोहे नाम की , मोहे मिलो तो सांई~~~
जीने को तो सब जीते है ,
पर...
सांई के संग की बात निराली...
~~~प्रीत लगी तोहे नाम की , मोहे मिलो तो सांई~~~
Jai Sai Ram!!!