Monday, November 14, 2011

Om Sai Ram!!!

बाबा...... कृपा करो सांई.....

बिन तेरे चैन मिलता नहीं है , फूल आशा का खिलता नहीं है ,
तेरी मर्ज़ी बिना इस ज़हा में सांई ,एक पत्ता भी तो हिलता नहीं है ,
तेरे ही बस में ही अंधेरें उजाले ,तू ही तो है हमें राह दिखाने वाले...

कितनी भी ये दुनिया हसीं हो ,सांई के दर की बात निराली ,
जीने को तो सब जीते है ,
पर...
सांई के संग की बात निराली...
~~~प्रीत लगी तोहे नाम की , मोहे मिलो तो सांई~~~

Jai Sai Ram!!!
OM SRI SAI NATHAYA NAMAH. Dear Visitor, Please Join our Forum and be a part of Sai Family to share your experiences & Sai Leelas with the whole world. JAI SAI RAM

Visit Our Spiritual Forum & Join the Ever growing Sai Family !
http://www.sai-ka-aangan.org/

Member of Sai Web Directory

Sai Wallpapers
Powered by WebRing.