Om Sai Ram!!!
मेरे सांई सर्वाधार , मेरे जीवन के तुम सार~
दो अक्षर का नाम तुम्हारा ,सब से सुन्दर सब से प्यार~
कहने को तो दो अक्षर है ' सांई '~
पर सारी सृष्टि का सार समाया है ~
पर सारी सृष्टि का सार समाया है ~
हर पल जो भी हो रहा~
सभी श्री सांई की ही माया है!
Jai Sai Ram!!!