Tuesday, February 7, 2012

ॐ साईं राम!!!


मेरे मन में हैं ~~मेरे बाबा मेरे साईं ~~~
मेरे तन में है ~~मेरे बाबा मेरे साईं ~~~
मेरे हृदय में है~~मेरे बाबा मेरे साईं ~~~
मेरे जीवन में है~~मेरे बाबा मेरे साईं ~~~
मेरे मरन में है ~~मेरे बाबा मेरे साईं ~~~
सारे जहाँ में हैं ~~मेरे बाबा मेरे साईं ~~~
मैं मैं ..नही
मेरी आत्मा में हैं~~मेरे बाबा मेरे साईं ~~~
मेरी चेतना में हैं ~~मेरे बाबा मेरे साईं ~~~
मेरे प्रत्येक अंग अंग में समाये है ~~मेरे बाबा मेरे साईं ~~~
मेरी आंखों में बसे हैं ~~मेरे बाबा मेरे साईं ~~~

~~मेरे साईं~~~~~मेरे साईं~~~~~मेरे साईं~~~
मेरे बाबा मेरे साईं ~~~मेरे बाबा मेरे साईं ~~~मेरे बाबा मेरे साईं ~~~

जय साईं राम!!!
OM SRI SAI NATHAYA NAMAH. Dear Visitor, Please Join our Forum and be a part of Sai Family to share your experiences & Sai Leelas with the whole world. JAI SAI RAM

Visit Our Spiritual Forum & Join the Ever growing Sai Family !
http://www.sai-ka-aangan.org/

Member of Sai Web Directory

Sai Wallpapers
Powered by WebRing.