ॐ साईं राम
साईं तेरा शुक्र भी है
पर दिल में कुछ मलाल भी है
तेरे शुभ चरणों में सुकूँ भी है
पर जीवन कुछ बेहाल भी है
कुछ खालीपन और तन्हाई
किस्मत की तँगदिली भी है
पर तेरे नाम की सुन्दर सी
इक कली खिली खिली सी है
कुछ तो बदलेगा जीवन में
इक मौके की तलाश भी है
कोई आस नहीं है दुनिया से
पर तुझ पर दृढ विश्वास भी है
मेरी झोली में हैं छेद हजार
और किस्मत की कुछ मार भी है
पर तुझसे जो है जुडा नाता
तेरी रहमतों का इंतज़ार भी है
इन टेढे मेढे रस्तों पर
कई दोस्त मिले औेर छोड गए
पर तू ना छोडेगा मुझको
इस दिल में एतबार भी है
दुनिया के रिश्ते नातों ने
कुछ ज़ख्म दिए हैं सीने में
पर तेरे मेरे रिश्ते में
मरहम भी और प्यार भी है
जय साईं राम
साईं तेरा शुक्र भी है
पर दिल में कुछ मलाल भी है
तेरे शुभ चरणों में सुकूँ भी है
पर जीवन कुछ बेहाल भी है
कुछ खालीपन और तन्हाई
किस्मत की तँगदिली भी है
पर तेरे नाम की सुन्दर सी
इक कली खिली खिली सी है
कुछ तो बदलेगा जीवन में
इक मौके की तलाश भी है
कोई आस नहीं है दुनिया से
पर तुझ पर दृढ विश्वास भी है
मेरी झोली में हैं छेद हजार
और किस्मत की कुछ मार भी है
पर तुझसे जो है जुडा नाता
तेरी रहमतों का इंतज़ार भी है
इन टेढे मेढे रस्तों पर
कई दोस्त मिले औेर छोड गए
पर तू ना छोडेगा मुझको
इस दिल में एतबार भी है
दुनिया के रिश्ते नातों ने
कुछ ज़ख्म दिए हैं सीने में
पर तेरे मेरे रिश्ते में
मरहम भी और प्यार भी है
जय साईं राम