ओम साईं राम
बाबा जी की बेटी प्यारी
साईं वत्सल तना हमारी
जन्म दिवस की तुम्हें बधाई
अंग संग साजे साईं सहाई
बे हिसाब तुम खुशियां पाओ
चिंता मुक्त जियो हर्षाओ
जो भी मन में इच्छा तेरे
पूर्ण करेंगे बाबा मेरे
तेरे मन कोई क्लेश ना होवे
दुख का कोई लेश ना होवे
धन धान्य और वैभव सारा
भरा रहे तेरा दामन प्यारा
सम्पन्न रहो और स्वस्थ रहो तुम
साईं नाम ले ले कर मस्त रहो तुम
हंसती रहो मुस्कुराती रहो तुम
साईं नाम की लौ जगाती रहो तुम
हे मेरे साईं सरकार
अनु बहन को देना प्यार
~सांई सेविका
जय राम साईं