Friday, January 22, 2010

मेरे साईं मेरे बाबा ~~~

ॐ सांई राम!!!

मेरे साईं मेरे बाबा ~~~

हम हंसते बाबा के नाम संग~
हम रोते बाबा के नाम संग~
हम जागते बाबा के नाम संग~
हम सोते बाबा के नाम संग~

सुख बांटते बाबा के नाम संग~
दुःख बांटते बाबा के नाम संग~
हर पल बाबा के नाम संग~
हर क्षण बाबा के नाम संग~

हर लब की मुस्कुराहट बाबा के नाम संग~
हर आँख के आँसू सूखे बाबा के नाम संग~

आशा की पहली किरण बाबा के नाम संग~
आखरी उम्मीद बाबा के नाम संग~
तन मन की चाह बाबा के नाम संग~
हर जीवन का आधार बाबा के नाम संग~

इस आँगन में हर पल रहते बाबा के नाम संग~
सब की मनोकामना पूरी होती बाबा के नाम संग~
सब मिल एक दूसरे के लिए प्रार्थना करते बाबा के नाम संग~
सब की मुरादे पूरी होती बाबा के नाम संग~

जय सांई राम!!!
OM SRI SAI NATHAYA NAMAH. Dear Visitor, Please Join our Forum and be a part of Sai Family to share your experiences & Sai Leelas with the whole world. JAI SAI RAM

Visit Our Spiritual Forum & Join the Ever growing Sai Family !
http://www.sai-ka-aangan.org/

Member of Sai Web Directory

Sai Wallpapers
Powered by WebRing.