ॐ सांई राम!!!
मेरे साईं मेरे बाबा ~~~
शुक्रियां,इनायत,कर्म,मेहरबानी,
दी मुझे जो नई ज़िन्दगानी,
मैं भी इंसान हूँ ये बताया मुझको,
मुझमें भी भगवान है ये समझाया मुझको!!
मुझमें दिल धङकता है मुझे भूल सा गया था,
क्योंकि एक भारी बोझ तले दबा था,
मुझमें भी प्यार भरा है एहसास करवाया मुझको,
जीने का नया रास्ता दिखाया मुझको!!
परमेश्वर कैसा है नहीं जानती हूँ मैं,
पर सांई, जरूर तेरे जैसा होगा ये मानती हूँ मैं!!!
जय सांई राम!!!