ॐ साईं राम
साईं भक्तों का नव सँकल्प
साईं के दरबार में
शुभ आगमन नव वर्ष का
भक्त जनों के सन्मुख आए
समय सदैव हर्ष का
हरेक मानव के हृदय में
साईं नाम व्याप हो
सत्कार्य की वृत्ति हो
मुख में साईं जाप हो
हर्ष हो उल्लास हो
साईं मिलन की आस हो
श्रद्धा का दामन ना छूटे
मन में दृढ विश्वास हो
कोई भूखा सोए ना
दुखी ना हो कोई आत्मा
साईं भक्त हर जन में देखें
अँश इक परमात्मा
रोग ना हो, शोक ना हो
तन मन सभी के स्वस्थ हों
कार्य शील बनें सभी
साईं कारज में व्यस्त हों
साईं ने कहा है जैसा
प्रेम करें हर प्राणी से
साईं की आज्ञा को मानें
मन, कर्म और वाणी से
साईं की महिमा कहें
साईं की लीला सुने
साईं सच्चरित्र के सभी
साईं वचनों को गुनें
जो दिया है साईं ने
खुशी उसी में मान लें
साईं की रज़ा में ही हम
रज़ा अपनी जान लें
मन में चिर सँतोष हो
खुश रहें हर हाल में
धन्यवाद आओ करें
साईं का नए साल में
नूतन वर्ष पर करें
नव सँकल्प धारण सभी
नहीं करेंगे साईं से
गिले और शिकवे कभी
साईं की शिक्षाओं को
हृदय में हम धार लें
नया चढा जो साल उसे
साईं पर ही वार दें
~Sai Sewika
जय साईं राम