ॐ साईं राम
नव वर्ष की शुभकामना
नव वर्ष की प्रथम बधाई
तुम्हें हो साईं नाथ
द्वितीय मेरे मात पिता को
जिनका आशिष साथ
फिर बाबा के भक्त जनों को
नव वर्ष की बधाई
सब भक्तों के अंग संग सोहे
साईं सर्व सहाई
अति सुखद हो मंगलमय हो
नया चढा जो साल
संतति विहीनों के आंगन में
खेले बाल गोपाल
कोई भी दुखिया ना होवे
ना होवे लाचार
आधि व्याधि दूर हटाएं
साईं सर्वाधार
पूरण हों सबकी आशाएं
खुशियां हो बेअंत
शुभ कर्मों की वृद्धि हो
पापों का होवे अंत
श्रद्धा और सबूरी का
मनों में हो प्रकाश
भक्ती भाव भरपूर रहे
और पूरा हो विश्वास
दुनिया के सब मुल्कों में
शांति हो समृद्धि हो
आतंकवाद का नाश हो
भाईचारे की वृद्धि हो
हाथ जोड कर तुमसे विनती
करते हम सरकार
हर प्राणी के हृदय में
भर दो करुणा प्यार
~Sai Sewika
जय साईं राम