Sunday, January 3, 2010

मेरे साईं मेरे बाबा ~~~

ॐ साईं राम!!!

मेरे साईं मेरे बाबा ~~~

दीन बंधू कृपा सिन्धु ,
दया बिंदु दो प्रभु ,
उस कृपा की बिंदु से ,
फिर बुद्धि ऐसी दो प्रभु ,
जिस तरफ देखूं उधर ही ,
दर्श हो श्री साईं का ,
आँख भी मुन्दु तो दीखे ,
मुख कमल श्री साईं का ,
आप से मैं आ मिलूं ,
बाबा मुझे यह वरदान दो ,
मिलती तरंग समुद्र में ,
ऐसे मुझे भी स्थान दो ,
दीन बंधू कृपा सिन्धु ,
दया बिंदु दो प्रभु ~~~

जय साईं राम!!!
OM SRI SAI NATHAYA NAMAH. Dear Visitor, Please Join our Forum and be a part of Sai Family to share your experiences & Sai Leelas with the whole world. JAI SAI RAM

Visit Our Spiritual Forum & Join the Ever growing Sai Family !
http://www.sai-ka-aangan.org/

Member of Sai Web Directory

Sai Wallpapers
Powered by WebRing.