ॐ साईं राम!!!
मेरे साईं मेरे बाबा ~~~
दीन बंधू कृपा सिन्धु ,
दया बिंदु दो प्रभु ,
उस कृपा की बिंदु से ,
फिर बुद्धि ऐसी दो प्रभु ,
जिस तरफ देखूं उधर ही ,
दर्श हो श्री साईं का ,
आँख भी मुन्दु तो दीखे ,
मुख कमल श्री साईं का ,
आप से मैं आ मिलूं ,
बाबा मुझे यह वरदान दो ,
मिलती तरंग समुद्र में ,
ऐसे मुझे भी स्थान दो ,
दीन बंधू कृपा सिन्धु ,
दया बिंदु दो प्रभु ~~~
जय साईं राम!!!