ॐ सांई राम!!!
टीचर बनी बिल्ली मौसी~~~
टीचर बनी गई बिल्ली मौसी
खींचे कान हो बात ज़रा सी,
कॉपी ले कर मोर आया
बगोला भी नया बस्ता लाया,
बिल्ली मौसी लगी पढ़ाने
ढ़ग से पढ़ना कोई ना जाने,
बिल्ली मौसी है परेशान
कैसे पकङू इनके कान?
चूहे की तो शामत आई
जमकर कान की हुई खिंचाई,
बिल्ली मौसी कान ना पकङो
बात बात पर यूँ ना बिगङो~~~
जय सांई राम!!!
टीचर बनी बिल्ली मौसी~~~
टीचर बनी गई बिल्ली मौसी
खींचे कान हो बात ज़रा सी,
कॉपी ले कर मोर आया
बगोला भी नया बस्ता लाया,
बिल्ली मौसी लगी पढ़ाने
ढ़ग से पढ़ना कोई ना जाने,
बिल्ली मौसी है परेशान
कैसे पकङू इनके कान?
चूहे की तो शामत आई
जमकर कान की हुई खिंचाई,
बिल्ली मौसी कान ना पकङो
बात बात पर यूँ ना बिगङो~~~
जय सांई राम!!!