Monday, October 31, 2011

ॐ सांई राम~~~

तेरे चाहने से कुछ नहीं होता~
होगा वही जो किस्मत में लिखा होगा~
रो रो कर गिङगिङा कर देख ले~
फिर भी होगा वही जो होना होगा~
तू कर समझौता और मुस्कुरा कर के देख~
फिर दुखों का दर्द कुछ कम होगा~
खुशी-गम चाहे हो सुख-दुःख~
सब उसी की इच्छा से होगा~
जीवन बिता पर ये याद रख~
उसकी इच्छा में कभी तेरा बुरा ना होगा~
दुःख-सुख जो भी मिले तुझे~
इसमे जरूर कुछ भला ही होगा~~~


जय सांई राम~~~
OM SRI SAI NATHAYA NAMAH. Dear Visitor, Please Join our Forum and be a part of Sai Family to share your experiences & Sai Leelas with the whole world. JAI SAI RAM

Visit Our Spiritual Forum & Join the Ever growing Sai Family !
http://www.sai-ka-aangan.org/

Member of Sai Web Directory

Sai Wallpapers
Powered by WebRing.