Monday, October 31, 2011

ॐ साईं राम!!!

खुदा { बाबा } को भूल कर ,
खुद ही को मना रहे है ,
खुद के रूप को देख देख कर ,
कितना मान उठा रहे है !!!


भूल गया शायद तूं ,
कि ये रूप है ना जो तेरा ,
वो हर पल घिसता जा रहा है,
जिस पर इतना मान है तुझे ,
वो हर पल मिटता जा रहा है ,
पीछे मुड कर देख ज़रा काल तेरे पीछे आ रहा है ,
उसकी नजर से नहीं बचता कोई,
तूं काहे नज़ारे चुरा रहा है !!
इस दुनिया के रैन बसेरे में ,
इक आया तो इक जा रहा है ,
मना सके तो मना अपने मन को ,
रोक सके तो रोक ले इसको ,
व्यर्थ ही समाया गँवा रहा है ,
बेकार की बातों में ये हीरा जन्म गवां रहा है !!!

जय साईं राम!!!
OM SRI SAI NATHAYA NAMAH. Dear Visitor, Please Join our Forum and be a part of Sai Family to share your experiences & Sai Leelas with the whole world. JAI SAI RAM

Visit Our Spiritual Forum & Join the Ever growing Sai Family !
http://www.sai-ka-aangan.org/

Member of Sai Web Directory

Sai Wallpapers
Powered by WebRing.