Monday, October 31, 2011

ॐ साईं राम!!!

हम खुदा से क्यूँ डरे~
फिक्र उसका क्यूँ करे~
क्या उसने हमारा बिगाड़ा है~
अरे दूध सी धुली धुली~
फूल सी खिली खिली ~
प्यार में घुली घुली~
बस, ज़िंदगी पसंद है~
ज़िंदगी दी है उसने~
शुक्र है लाख उसका~
पर डरने या मरने की~
फिर है जरूरत क्या ~
अरे उस खुदा का खौफ क्या~
नहीं देता वो यूँ ही किसी को सज़ा~
वो तो प्यार का भूखा है~
बस...
नहीं रहता वहाँ जहाँ मन रुखा है~~

जय साईं राम!!!
OM SRI SAI NATHAYA NAMAH. Dear Visitor, Please Join our Forum and be a part of Sai Family to share your experiences & Sai Leelas with the whole world. JAI SAI RAM

Visit Our Spiritual Forum & Join the Ever growing Sai Family !
http://www.sai-ka-aangan.org/

Member of Sai Web Directory

Sai Wallpapers
Powered by WebRing.