ॐ साईं राम
Sai♥Ka♥Aangan~Celebrating Its First Saimayi Happy Birthday!~15 Oct '09 Thurs
साईं के भक्तों ने मिलकर
आंगन एक सजाया
बाबा की मूरत को लाकर
इसमें आन बैठाया
भक्ती और भावों की ईंटें
जोडी और जमा लीं
श्रद्धा और सबूरी की
सुदृढ नींव बना ली
नित नित नाम जाप का दीपक
इसमें आन जलाया
साईं के दीवानों ने
जो मांगा सो पाया
सजा रहे ये मंदिर प्यारा
युगों युगों तक दाता
हर मानव का जुड जाए तुमसे
जनम जनम का नाता
हाथ जोड कर विनती करती
हे साईं अभिराम
इस आंगन में सदा विराजो
भक्ती का दो दान
~Saisewika
जय साईं राम