ॐ साईं राम
Sai♥Ka♥Aangan~Celebrating Its First Saimayi Anniversary Week~~~
एक बरस हो गया
साईं का आँगन सजा
आँगन में फहरा रही
साईं नाम की ध्वजा
साईं की ममता तले
भक्तों के पुण्य फले
एक मालिक की डगर पे
कई कदम बढ चले
हाथों में थामें हुए
साई नाम की मशाल
दूर करने को अँधेरा
आ गए साईं के लाल
भीड भक्तों की जुडी
जुड के सत्सँगत बनी
शुद्धत्तम हर आत्मा
साईं के रंग में रंगी
साईं का आँगन मिला
जैसे साईं मिल गए
पडी फुहार नाम की तो
भक्ति के गुल खिल गए
साईं के आँगन को बाबा
आशिष अपना दीजिए
बना रहे युगों युगों तक
श्री अनुकम्पा कीजिए
~Sai Sewika
जय साईं राम