ॐ साईं राम
कैसे साईं कैसे
कैसे प्यार तुम्हारा पाऊँ
कैसे पास तुम्हारे आऊँ
कैसे साईं कैसे
कैसे नयन की प्यास बुझाऊँ
कैसे साईं तुझे रिझाऊँ
कैसे साईं कैसे
कैसे श्रद्धा रक्खूँ पूरी
कैसे धारण करूँ सबूरी
कैसे साईं कैसे
कैसे भक्ति कर लूँ सच्ची
कैसे पाऊँ शिक्षा अच्छी
कैसे साईं कैसे
कैसे बेडा होगा पार
कैसे खुलेंगे मोक्ष के द्वार
कैसे साईं कैसे
साईं भेद ये सारे खोलो
श्री मुख से कुछ वचन तो बोलो
कोई मार्ग सुझाओ साईं
भक्त प्रेम की तुम्हें दुहाई
दुविधा खडी बडी है भारी
सुलझाओ हे साईं मुरारी
इनका उत्तर मुझको दे दो
ईश मिलन के मर्म को भेदो
~Sai Sewika
जय साईं राम