ॐ साईं राम
Sai♥Ka♥Aangan~Celebrating Its First Saimayi Anniversary Week~~~
साईं के सुंदर आँगन की
प्रथम सालगिरह आई
इस पावन पुनीत वेला की
सब भक्तों को बहुत बधाई
साईं नाथ का नाम लिए यहाँ
हर दिन सूरज उगता है
दिल ढलने पर वो ही सूरज
मस्तक टेके झुकता है
श्री साईं का लीला गान
यहाँ पे चलता रहता है
साईं नाम का निर्मल झरना
यहीं कहीं पे बहता है
कभी कोई शुकराना, कोई
क्षमा याचना करता है
कभी कोई श्रद्धा के फूल
श्री चरणों में धरता है
साई के दीवाने आ यहाँ
दिल की बातें करते हैं
भक्ति की अगली सीढी पर
साईं नाम ले चढते हैं
हर दिन यहाँ "साईं दिवस" है
"साईं सन्ध्या" हर शाम है
कण कण में यहाँ रचा बसा सा
साईं नाथ का नाम है
साईं का आँगन ये प्यारा
सजा रहे, फूले फले
निर्भय, निशचित भक्त रहें
साईं के आँचल तले
~Sai Sewika
जय साईं राम