ॐ साईं राम
ना सौदा ना व्यापार
ना कोई कौल किया है
ना करार किया है
साईं हमने तुमसे बस
प्यार किया है
ना कोई दावा किया है
ना ही वादा लिया है
साईं तुमसे जुडने का
इरादा किया है
ना कोई शर्त रक्खी है
ना ही माँग रक्खी है
तेरे पैरों तले हे नाथ
दिल और जान रक्खी है
ना मुराद माँगी कोई
ना ही आस लगाई है
बस दिल में तेरे लिए
इक मस्जिद बनाई है
ना कोई रसमें ही निभायी
ना ही कसमें खाई हैं
दिल की मस्जिद में तुझे
बैठाया हे साईं है
ना ही सौदा किया है
ना व्यापार किया है
तुझपे साईं तन मन
ये वार दिया है
~Sai Sewika
जय साईं राम