Om Sai Ram!!!
Sai♥Ka♥Aangan~Celebrating Its First Saimayi Anniversary Week~~~
आओ सांई के गुण गायें.
उस पर अपना ध्यान लगायें,
आओ सांई के इस आँगन को महकाएं~~
जिस से जगमग है जग सारा,
वही ज्योति आंखों में लायें,
आओ सांई के इस आँगन को महकाएं~~
जिस बगिया में सुगन्ध उस की,
फूल वहीं से चुनकर लायें,
आओ सांई के इस आँगन को महकाएं~~
सत्य नदी वह सबसे गहरी,
उस की धारा में बह जायें,
आओ सांई के इस आँगन को महकाएं~~
जो सुख, दुख देता जीवन में,
उस से शान्ति निरन्तर पायें,
आओ सांई के इस आँगन को महकाएं~~
Jai Sai Ram!!!
Sai♥Ka♥Aangan~Celebrating Its First Saimayi Anniversary Week~~~
आओ सांई के गुण गायें.
उस पर अपना ध्यान लगायें,
आओ सांई के इस आँगन को महकाएं~~
जिस से जगमग है जग सारा,
वही ज्योति आंखों में लायें,
आओ सांई के इस आँगन को महकाएं~~
जिस बगिया में सुगन्ध उस की,
फूल वहीं से चुनकर लायें,
आओ सांई के इस आँगन को महकाएं~~
सत्य नदी वह सबसे गहरी,
उस की धारा में बह जायें,
आओ सांई के इस आँगन को महकाएं~~
जो सुख, दुख देता जीवन में,
उस से शान्ति निरन्तर पायें,
आओ सांई के इस आँगन को महकाएं~~
Jai Sai Ram!!!