Om Sai Ram!!!
The International Day of the Elderly~~~
आओ उनसे मिल आएं~~~
आओ अपनी ज़िन्दगी से कुछ वक्त निकाल कर,
वृद्ध आश्रम और अनाथालय की और जाएं।
वहां रहते बूढ़े माँ-बाप और अनाथ बच्चों संग,
आओ कुछ वक्त बिताएं।
उनके अपने न उनसे चाहे मिलने आएं,
आओ हम उनसे मिल कर आएं।
उनकी आंखों के आँसुओं को पोंछ कर,
आओ उनको हम गले लगाएं।
जो भूल चुके है हंसना,
आओ उनको फिर हंसा कर के आएं।
जो भूल चुके है ज़िन्दगी जीना,
आओ उनको फिर से जीना सिखाएं।
जो अपनों की कमी को करते है महसूस,
आओ उनकी उस कमी को मिटाएं।
खुद तो हम बहुत घूमते है,
आओ उनको भी साथ कहीं घुमा कर लाएं।
अकेलेपन में जो जी रहे है,
आओ उनको थोङा साथ दे आएं।
वक्त निकाल कर अपनी ज़िन्दगी से,
चलों आओ उनसे मिल आएं!!!
~Tejal & Tana
Jai Sai Ram!!!