ॐ साईं राम!!!
मेरे साईं मेरे बाबा ~~~
हे साईं मेरे प्यारे साईं ~
मैं तो हूँ बडभागिनी ~
कौन सा कर्म था ऐसा मेरा ~
जिसका शुभ फल मिला मुझे ~
तुने दिया मुझे अपना सहारा ~
मैंतो नहीं थी चुने के काबिल ~
आपने हाथ थाम लिया मेरा ~
डूब रही थी संसार भंवर में ~
बड़ा पार लगा दिया मेरा ~
रुल - रुल कर मैं जी रही थी ~
जीवन स्वर्ग बना दिया मेरा ~
सांस यूँ ही गवा रही थी ~
जन्म सफल बना दिया मेरा~~~~
जय साईं राम!!!