ॐ साईं राम
Wishing you a Happy Holi ~~~रंगोत्सव की हार्दिक शुभकामनायें.~~~
आओ हिलमिल होली खेलें
साईंनाथ के संग
भक्ति भाव में रंग ले खुद को
रंगे साईं के रंग
श्रद्धा की पिचकारी थामें
सबुरी का हो गुलाल
तज के सब दुर्भावना
रंगे साईं के लाल
आचार रँग लें,विचार रँग लें
रँग ले सब व्यवहार
भक्ति भाव में रँग लें आओ
अपना घर सँसार
चलो होलिका दहन में डालें
काम, क्रोध, मद, मान
भस्म करें पावन धूनि में
छल, कपट,अज्ञान
तन को रंग ले मन को रंग लें
रंग लें दिल और जान
साईं नाम की भंग चढा लें
भूलें सकल जहान
प्रेमगंग में सरोबार हो
झूमें तेरी तरंग में
होली आए होली जाए
रंगे रहें तेरे रंग में
~Sai Sewika
जय साईं राम