ॐ साईं राम!!!
Wishing you a Happy Holi ~~~रंगोत्सव की हार्दिक शुभकामनायें.~~~
~~~रंगों की बौछारें ~~~
रंगों की बौछारें लेकर लो आ गयी फिर होली~~~
रंगे पुते हैं चहरे सबके मस्ती मैं है साईं की टोली~~~
रंगों की बौछारें लेकर लो आ गयी फिर होली~~~
रंग गुलाल लगा सबको-बन जाते है सब हमजोली~~~
बड़े प्रेम से मिलजुल कर-हम करते खूब ठिठोली~~~
रंगों की बौछारें लेकर लो आ गयी फिर होली~~~
साईं प्रेम रस में सब भीगे है-सबकी है मीठी बोली~~~
जल रही है शत्रुता की होली-बिखरी रंगों की झोली~~~
रंगों की बौछारें लेकर लो आ गयी फिर होली~~~
~ Tana
जय साईं राम!!!
Wishing you a Happy Holi ~~~रंगोत्सव की हार्दिक शुभकामनायें.~~~
~~~रंगों की बौछारें ~~~
रंगों की बौछारें लेकर लो आ गयी फिर होली~~~
रंगे पुते हैं चहरे सबके मस्ती मैं है साईं की टोली~~~
रंगों की बौछारें लेकर लो आ गयी फिर होली~~~
रंग गुलाल लगा सबको-बन जाते है सब हमजोली~~~
बड़े प्रेम से मिलजुल कर-हम करते खूब ठिठोली~~~
रंगों की बौछारें लेकर लो आ गयी फिर होली~~~
साईं प्रेम रस में सब भीगे है-सबकी है मीठी बोली~~~
जल रही है शत्रुता की होली-बिखरी रंगों की झोली~~~
रंगों की बौछारें लेकर लो आ गयी फिर होली~~~
~ Tana
जय साईं राम!!!