Friday, February 26, 2010

मेरे साईं मेरे बाबा ~~~

ॐ साईं राम !!!

मेरे साईं मेरे बाबा ~~~

तेरा मेरा कैसा नाता है ,
मुझे समझ नहीं आता है,
दूर रहूँ तो मिलना चाहूँ ,
जब मिलूं तो कुछ कह न पाऊं ,
कभी हंसू तो कभी चुप रकना चाहूँ ,
दिल व्याकुल हो जब मेरा ,
तभी दौड़ कर आना चाहूँ ,
दिल चाहे तूं कभी न रूठे ,
पर जो रूठे तो मैं ही मनाऊं ~~~
angelic angelic angelic
जय साईं राम!!!
OM SRI SAI NATHAYA NAMAH. Dear Visitor, Please Join our Forum and be a part of Sai Family to share your experiences & Sai Leelas with the whole world. JAI SAI RAM

Visit Our Spiritual Forum & Join the Ever growing Sai Family !
http://www.sai-ka-aangan.org/

Member of Sai Web Directory

Sai Wallpapers
Powered by WebRing.