Friday, February 26, 2010

Wishing you a Happy Holi ~~~रंगोत्सव की हार्दिक शुभकामनायें.~~~

ॐ सांई राम!!!

Wishing you a Happy Holi ~~~रंगोत्सव की हार्दिक शुभकामनायें.~~~



होली के रंग~~~बाबा के आँगन में बाबा के संग~~~




होली की बहारें सांई तेरे आँगन में ~~
होली का उङ रहा गुलाल ~ सांई तेरे आँगन में~~


त्यौहार होली का आया है भक्तों ने सांई को बुलाया है~
होली का उङ रहा गुलाल ~ सांई तेरे आँगन में~~


पिचकारी प्रेम के रंग की भरी ~ सांई ने है बङी दया करी ~
होली का उङ रहा गुलाल ~ सांई तेरे आँगन में~~


श्रद्धा के सुमन और सबुरी का गुलाल लगा दें बाबा~
ऐसी ही "शुभ" होली खेलें हर साल ~सांई तेरे आँगन में~
होली का उङ रहा गुलाल ~ सांई तेरे आँगन में~~


सांई की शरण में आ जाओ~ सुख शान्ति वैभव पा जाओ~
हो जाओ सांई नाम से मालामाल सांई के आँगन में~
होली का उङ रहा गुलाल ~ सांई तेरे आँगन में~~


~TANA

जय सांई राम!!!
OM SRI SAI NATHAYA NAMAH. Dear Visitor, Please Join our Forum and be a part of Sai Family to share your experiences & Sai Leelas with the whole world. JAI SAI RAM

Visit Our Spiritual Forum & Join the Ever growing Sai Family !
http://www.sai-ka-aangan.org/

Member of Sai Web Directory

Sai Wallpapers
Powered by WebRing.