Om Sai Ram!!!
ये कौन चमत्कार है ??
ये कौन चमत्कार है , ये कौन चमत्कार ?? जिसने बनाये है पहाङ और बनायी है चोटियां, उसके बनाये चित्र कल्पना के पार है, ये कौन चमत्कार है , ये कौन चमत्कार ??
यहां बाग है हरे भरे-वसुंधरा के साथ सटे, उसने बनाये फूल कांटों के साथ खङे है, ये कौन चमत्कार है , ये कौन चमत्कार ??
यहां पेङ है बङे-बङे,सत्म्भ से खङे-खङे, कि आसमान पर सितारों चाँद का श्रंगार है, समुन्दर है भरे पढे बादलों की छावं से, कि जिसमें झलकता आकाश बार-बार है, ये कौन चमत्कार है , ये कौन चमत्कार ??
Jai Sai Ram!!!
ये कौन चमत्कार है ??
ये कौन चमत्कार है , ये कौन चमत्कार ?? जिसने बनाये है पहाङ और बनायी है चोटियां, उसके बनाये चित्र कल्पना के पार है, ये कौन चमत्कार है , ये कौन चमत्कार ??
यहां बाग है हरे भरे-वसुंधरा के साथ सटे, उसने बनाये फूल कांटों के साथ खङे है, ये कौन चमत्कार है , ये कौन चमत्कार ??
यहां पेङ है बङे-बङे,सत्म्भ से खङे-खङे, कि आसमान पर सितारों चाँद का श्रंगार है, समुन्दर है भरे पढे बादलों की छावं से, कि जिसमें झलकता आकाश बार-बार है, ये कौन चमत्कार है , ये कौन चमत्कार ??
Jai Sai Ram!!!