ॐ साईं राम!!!
ह्रदय से जपूँ तेरा नाम~
ब्रम्हानंद हे सुखधाम~
पूर्ण रूप साईं निष्काम~
मेरे मन में करना विश्राम~
अपने भक्तों का तूं रखवाला~ आनन्द का है तूं धाम~
तेरी शरण में मैं हूँ आयी ~ निज चरणों में देदों स्थान~~
जय साईं राम!!!
ह्रदय से जपूँ तेरा नाम~
ब्रम्हानंद हे सुखधाम~
पूर्ण रूप साईं निष्काम~
मेरे मन में करना विश्राम~
अपने भक्तों का तूं रखवाला~ आनन्द का है तूं धाम~
तेरी शरण में मैं हूँ आयी ~ निज चरणों में देदों स्थान~~
जय साईं राम!!!