Thursday, January 27, 2011

Om Sai Ram!!!

नाम महारस पान करा कर,पहले मुझे मस्त किया,
अब आप कहे कर्त्तव्य निभाओ,ये आप की क्या अदा,
कहीं मन न लगे,कुछ भी न भावे,दीवाना सा कर दिया,
अब आप कीजीए जो हो करना,मुझसे सांई कुछ भी न होता,
आप क्या जाने सांई आप की तङप,ये जो नाम रस आप का पिया,
इस रस ने कहीं का न छोङा,मुझको कमली कर दिया,
अब इसके आगे कुछ भी न भाए,हे मेरे सांई ये आप ने क्या किया~~~

Jai Sai Ram!!!
OM SRI SAI NATHAYA NAMAH. Dear Visitor, Please Join our Forum and be a part of Sai Family to share your experiences & Sai Leelas with the whole world. JAI SAI RAM

Visit Our Spiritual Forum & Join the Ever growing Sai Family !
http://www.sai-ka-aangan.org/

Member of Sai Web Directory

Sai Wallpapers
Powered by WebRing.