Om Sai Ram!!!
नाम महारस पान करा कर,पहले मुझे मस्त किया,
अब आप कहे कर्त्तव्य निभाओ,ये आप की क्या अदा,
कहीं मन न लगे,कुछ भी न भावे,दीवाना सा कर दिया,
अब आप कीजीए जो हो करना,मुझसे सांई कुछ भी न होता,
आप क्या जाने सांई आप की तङप,ये जो नाम रस आप का पिया,
इस रस ने कहीं का न छोङा,मुझको कमली कर दिया,
अब इसके आगे कुछ भी न भाए,हे मेरे सांई ये आप ने क्या किया~~~
Jai Sai Ram!!!
नाम महारस पान करा कर,पहले मुझे मस्त किया,
अब आप कहे कर्त्तव्य निभाओ,ये आप की क्या अदा,
कहीं मन न लगे,कुछ भी न भावे,दीवाना सा कर दिया,
अब आप कीजीए जो हो करना,मुझसे सांई कुछ भी न होता,
आप क्या जाने सांई आप की तङप,ये जो नाम रस आप का पिया,
इस रस ने कहीं का न छोङा,मुझको कमली कर दिया,
अब इसके आगे कुछ भी न भाए,हे मेरे सांई ये आप ने क्या किया~~~
Jai Sai Ram!!!