ॐ साईं राम!!!
नाते रिश्ते तेरे सारे , जीते जी के सभी है पसारे~
जब कुछ करोगे इस जहां से , कोई साथ न होगा प्यारे~
चाहे साथ ले जाना जो कुछ तो ~
बन जा बस श्री साईं का प्यारे~
नहीं तो फिर पछताएंगा , घबराएंगा~
पर गया वक्त हाथ न आएगा~
कोई नहीं सुनेगा तेरी तूं दर दर ठोकर खाएंगा~
दिल में बसा ले श्री साईं को प्यारे ~
फिर देखेगा तूं अजब नज़ारे~
दुनिया जीते जी की साथी~
प्रभु {श्री साईं }मरने के बाद भी साथ निभाएगा!!!
जय साईं राम!!!
नाते रिश्ते तेरे सारे , जीते जी के सभी है पसारे~
जब कुछ करोगे इस जहां से , कोई साथ न होगा प्यारे~
चाहे साथ ले जाना जो कुछ तो ~
बन जा बस श्री साईं का प्यारे~
नहीं तो फिर पछताएंगा , घबराएंगा~
पर गया वक्त हाथ न आएगा~
कोई नहीं सुनेगा तेरी तूं दर दर ठोकर खाएंगा~
दिल में बसा ले श्री साईं को प्यारे ~
फिर देखेगा तूं अजब नज़ारे~
दुनिया जीते जी की साथी~
प्रभु {श्री साईं }मरने के बाद भी साथ निभाएगा!!!
जय साईं राम!!!