ॐ साईं राम!!!
जब से हाथ में कंगन डाला~
लाल सुनहले मनको वाला~
तब से मैं तो भई सुहागिन~
नाम सिंदूर से मांग तो क्या~
तन मन सारा रंग डाला~
साईं ने जब से नाम का~
मुझसे ये गठबंधन कर डाला~~
जय साईं राम!!!
जब से हाथ में कंगन डाला~
लाल सुनहले मनको वाला~
तब से मैं तो भई सुहागिन~
नाम सिंदूर से मांग तो क्या~
तन मन सारा रंग डाला~
साईं ने जब से नाम का~
मुझसे ये गठबंधन कर डाला~~
जय साईं राम!!!