ॐ साईं राम!!!
यूँ तो साईं नाम उच्चारण ,
संभव साईं कृपा से होवे~
साईं नाम है कण कण में ,
फिर कण कण साईं को कैसे उच्चारे~
केवल साईं समर्पण ही,
प्रभु नाम की शक्ति उन्हीं से पायें~
धन्य है वो , जिस प्राणी
के मुख से , साईं नाम सतुत रटवाये ~~
जय साईं राम!!!
यूँ तो साईं नाम उच्चारण ,
संभव साईं कृपा से होवे~
साईं नाम है कण कण में ,
फिर कण कण साईं को कैसे उच्चारे~
केवल साईं समर्पण ही,
प्रभु नाम की शक्ति उन्हीं से पायें~
धन्य है वो , जिस प्राणी
के मुख से , साईं नाम सतुत रटवाये ~~
जय साईं राम!!!