Om Sai Ram!!!
रोम रोम में रमा हुआ है,
मेरा साईं रमैया तू,
सकल सृष्टि का सिरजनहारा,
साईं मेरा रखवैया तू,
तू ही तू, तू ही तू, बस तू ही तू ~~
डाल डाल में, पात पात में,
मानवता के हर जमात में,
हर मज़हब , हर जात पात में
एक तू ही है, तू ही तू,
बस तू ही तू, तू ही तू, ~~~
Jai Sai Ram!!!
रोम रोम में रमा हुआ है,
मेरा साईं रमैया तू,
सकल सृष्टि का सिरजनहारा,
साईं मेरा रखवैया तू,
तू ही तू, तू ही तू, बस तू ही तू ~~
डाल डाल में, पात पात में,
मानवता के हर जमात में,
हर मज़हब , हर जात पात में
एक तू ही है, तू ही तू,
बस तू ही तू, तू ही तू, ~~~
Jai Sai Ram!!!