ॐ साईं राम
साईं नाथ का आशीर्वाद है ऊदी
बाबाजी का प्रसाद है ऊदी
त्याग का पाठ पढाती है ऊदी
वैराग का ज्ञान कराती है ऊदी
बीमार की संजीवनी दवा है ऊदी
भक्तो को बाबा की दुआ है ऊदी
मुश्किलों में सहारा देती है ऊदी
डूबते को किनारा देती है ऊदी
श्रद्धालु के माथे का टीका है ऊदी
जीवन जीने का तरीका है ऊदी
बाबा पर बच्चो का विशवास है ऊदी
साईं भक्तो के लिए बहुत ही ख़ास है ऊदी
देवा के प्यारो की पूंजी है ऊदी
असंभव से कामो की कुंजी है ऊदी
साईं के संग का एहसास है ऊदी
उनसे निकटता का आभास है ऊदी
~सांई सेविका
जय साईं राम