ॐ सांई राम!!!
मेरे सांई जादू की छङी~~~
मेरे सांई जादू की छङी,फिर कैसी दुकों की लङी,
ज़ोङ देगा वो कङी से कङी,तोङ देगा हर हथकङी~
फिर से बंदे तूँ क्यों है उदास,रोक ले आँसुओं की बरसात,
बीत जायेगी यह भी घङी, मेरे सांई जादू की छङी~~
उस को अपना बन के तो देख, उस कोई दिल मैं बिठा के तो देख,
फिर ज़माने की तुझे क्या पङी,मेरा सांई जादू की छङी~~
वो है मालिक सब का हम है दास,क्यों नहीं सुनेगा वो तेरी फरियाद ,
बात बनती ही बनती है , नहीं है बिगङती, मेरा सांई जादू की छङी~~
~सांई सुधा
जय सांई राम!!!