Monday, May 11, 2009

ॐ सांई राम!!!

सांई मेरी ज़िन्दगी~~~

सांई अगर तुझ को अपनी ज़िन्दगी बनाया न होता,
दुनिया की हर खुशी को हमने यूँ ही गवायां न होता~

न मैं तुझे भुलाऊं न तूँ मुझे भूले सांई,
काश, कुछ देर ओर तूने मुझे रूलाया होता~

हर सितम मंज़ूर है तेरा मुझको सांई,
काश, कुछ ओर देर तूने हमें सताया होता~

तुझसे मिलने की तम्मना में जी रही हूँ सांई,
काश, वक्त ऐसा कभी तो आया होता~

थक चुकी है ये नज़रें तेरे इंतज़ार में सांई,
काश, ये सपना कुछ देर ओर पलकों पे सज़ाया होता~

रूठे अगर तूँ तो मनाऊं गी हज़ार बार तुझे सांई,
काश, तूने भी कभी तो मनाया होता~

~सांईसुधा

जय सांई राम!!!
OM SRI SAI NATHAYA NAMAH. Dear Visitor, Please Join our Forum and be a part of Sai Family to share your experiences & Sai Leelas with the whole world. JAI SAI RAM

Visit Our Spiritual Forum & Join the Ever growing Sai Family !
http://www.sai-ka-aangan.org/

Member of Sai Web Directory

Sai Wallpapers
Powered by WebRing.