ॐ सांई राम!!!
सांई से बातें~~~
आओ सांई मेरे,तुमसे कुछ बाते करनी है,
बातें करनी है चंद मुलाकाते करनी है~
ठहर ज़रा मैं दिल को संभालूं आय है सांई मेरा,
बहुत दिनों के बाद मिलेगा इसको सुकून ज़रा,
देख-देख कर तुझको अपनी आँखें भरनी है,
आओ सांई मेरे,तुमसे कुछ बाते करनी है.........
तेरी कृपा हो जाए सांई तो बन जाए मिट्टी भी सोना,
तूँ ही बसा है दिल में मेरे चाहे देख ले कोना कोना,
इन चरणों का ध्यान न छूटे ऐसी कृपा करनी है,
आओ सांई मेरे,तुमसे कुछ बाते करनी है.........
कुछ न कहूं गी सांई मेरे तूँ तो सब कुछ जाने,
अपना बनाया जब से तूने हो गए सब बेगाने,
तेरे सिवा कुछ याद न हो मुझे तो सुध-बुध खोनी है,
आओ सांई मेरे,तुमसे कुछ बाते करनी है.........
~सांईसुधा
जय सांई राम!!!