ॐ सांई राम!!!
तेरी आन तेरी शान~~~
तेरी आन तेरी शान,
मेरे सांई पर कर दे सब कुछ कुर्बान!
तेरा प्यार तेरी प्रीत,
मेरे सांई से बङ कर कोई न सच्चा मीत!
तेरी शक्ति तेरी सरकार,
मेरे सांई की शक्ति है अपरमपार!
तेरा अंधेरा तेरा उजाला,
मेरा सांई सब का रखवाला!
तेरे फूल और तेरे कांटे,
मेरे सांई ने सब सोच के बाटे!
तेरा पैसा तेरा जहाँ,
मेरे सांई से बङकर कोई न धनवान!
तेरी आशा तेरी निराशा,
मेरे सांई का देखता जा तूँ तमाशा!
तेरी करनी तेरी भरनी,
मेरा सांई दिखा सकता है रोशनी!
तेरी झोली तेरा दामन,
मेरे सांई के दर से खाली न लौटा कोई जन!!!
~सांई सुधा
जय सांई राम!!!