ॐ सांई राम~~~
प्यार दिखाया नहीं जाता
महसूस कराया जाता है,
एहसास बताया नहीं जाता
उसे दिल में छिपाया जाता है,
तुम बाबा को कितना प्यार करो
ये खुद ही दिखाई देता है,
कहने की क्या जरूरत है
ये तो आँखों का नज़ारा होता है,
तुम बाबा से कितना प्यार करो
ये बताना नहीं पङता,
तुम खुद को कितना प्यार करो
वो इससे ही समझ आता है~~~
जय सांई राम~~~