ॐ सांई राम!!!
सांई आ जाओ इक बार~~~
हर घङी,हर पल,दिल से आते है ये पुकार,
आ जाओ इक बार,सांई आ जाओ इक बार~~~
याद मुझे हो सब तेरी बातें सांई,
चाहे दिल पर हो कितनी भी घाते सांई,
विश्वास न टूटे सांई चाहे रहूँ मझधार,
आ जाओ इक बार सांई..............
तेरे दिल में पाना मुझको इक छोटा सा कोना है,
तेरे चरण कमलों को मैने आँसुओं से धोना है,
अरज़ी मेरी अब तो सांई करो स्वीकार,
आ जाओ इक बार सांई..............
तुझ को पाना मेरे जीवन का लक्ष्य हो सांई,
पापी हूँ पा जाऊँ फिर भी धन अभय हा मैं सांए,
जानती हूँ न करोगे मेरा सांई तुम इंकार,
आ जाओ इक बार सांई ..............
~सांई सुधा
जय सांई राम!!!