Monday, April 20, 2009

हर नई सुबह~~~

ॐ सांई राम!!!

हर नई सुबह~~~

हर नई सुबह तेरे मेरे प्यार को ओर बङा दे सांई,
हर नई रात तेरे चेहरे को दिखा कर सुला दे सांई ।

दिन-ब-दिन तूँ मुझे ओर याद आता रहे सांई,
तूँ खव्वाबों में और ख्यालों में आता रहें सांई ।

तेरे चाहने वालों पर तेरी दया बरसती रहें सांई,
तेरा नाम ले ले कर ज़िन्दगी मेरी भी कटती रहे सांई ।

तुझे देखने की चाहत कभी कर न हो मेरे सांई,
तूँ जिसके साथ है उस को कोई गम न हो सांई।

तेरे मेरे प्यार के गीत ज़माना गाता रहें मेरे सांई,
काश! मुझ से ये रिश्ता तूँ ऐसे ही निभाता रहे सांई।

~सांई सुधा

जय सांई राम!!!
OM SRI SAI NATHAYA NAMAH. Dear Visitor, Please Join our Forum and be a part of Sai Family to share your experiences & Sai Leelas with the whole world. JAI SAI RAM

Visit Our Spiritual Forum & Join the Ever growing Sai Family !
http://www.sai-ka-aangan.org/

Member of Sai Web Directory

Sai Wallpapers
Powered by WebRing.