ॐ सांई राम!!!
हर नई सुबह~~~
हर नई सुबह तेरे मेरे प्यार को ओर बङा दे सांई,
हर नई रात तेरे चेहरे को दिखा कर सुला दे सांई ।
दिन-ब-दिन तूँ मुझे ओर याद आता रहे सांई,
तूँ खव्वाबों में और ख्यालों में आता रहें सांई ।
तेरे चाहने वालों पर तेरी दया बरसती रहें सांई,
तेरा नाम ले ले कर ज़िन्दगी मेरी भी कटती रहे सांई ।
तुझे देखने की चाहत कभी कर न हो मेरे सांई,
तूँ जिसके साथ है उस को कोई गम न हो सांई।
तेरे मेरे प्यार के गीत ज़माना गाता रहें मेरे सांई,
काश! मुझ से ये रिश्ता तूँ ऐसे ही निभाता रहे सांई।
~सांई सुधा
जय सांई राम!!!